PANIPAT AAJKAL : 23 अक्टूबर–जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान लगभग 18 एकड़ क्षेत्र में फैली 3 अवैध कॉलोनियों, 2 अवैध संरचनाओं तथा लगभग 40 डीपीसी (DPCs) को ध्वस्त किया गया।
यह कार्रवाई राजस्व एस्टेट सिवाह खेड़ी, राजा खेड़ी एवं उग्रा खेड़ी में की गई। पुलिस बल की मौजूदगी में पूरा तोड़फोड़ अभियान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक ने आमजन से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में भूखंड न खरीदें, क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।