पुलिस शहीदी दिवस सप्ताह के तहत थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया

admin  4 hours, 31 minutes ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : 23 अक्तूबर 2025, पुलिस शहीदी दिवस सप्ताह के अंतर्गत जिला पानीपत पुलिस द्वारा वीरवार को जिला के सभी थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान पर्यवेक्षण अधिकारियों के नेत्रत्व में थाना प्रभारियों व तैनात पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर थाना परिसर व आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधा रोपण किया। यह कार्यक्रम शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया गया, जिन्होंने देश व समाज की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों की वीरता को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि अमर शहीदों की याद में पुलिस विभाग की ओर से 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदी दिवस मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा पुलिस शहीदी दिवस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जनसेवी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि समाज में पुलिस शहीदों के योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि शहीदों की स्मृति हमें कर्तव्य, अनुशासन और देशसेवा की प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर सभी थानों के स्टाफ बढ़-चढ़कर भाग लिया। उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने सभी पुलिसकर्मियों से स्वच्छता को नियमित रूप से अपनाने की अपील की।

img
img