-जनता की हर समस्या का समाधान हमारी बड़ी जिम्मेदारी: जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण सिंह
-शिविरों का उद्देश्य जनता को समयबद्ध, पारदर्शी और परिणाममुखी प्रशासन देना: नगराधीश टीनू पोसवाल
-निगम से जुड़ी किसी भी शिकायत में देरी बर्दाश्त नहीं: निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी
-पुलिस विभाग की हर शिकायत पर हो रही निष्पक्ष कार्रवाई: डीएसपी सतीश वत्स
PANIPAT AAJKAL , 23 अक्टूबर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे जनता समाधान शिविरों से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला सचिवालय सभागार में आयोजित शिविर में आमजन की 43 से अधिक शिकायतों की सुनवाई की गई।
शिविर में जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण सिंह ने कहा जनता की हर शिकायतों का समाधान हमारी जिम्मेदारी है। अधिकारी संवेदनशीलता से काम करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।
नगराधीश टीनू पोसवाल ने कहा जब अधिकारी जनता की बात को समझकर तत्परता से काम करते हैं, तभी असली राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि शिविरों का उद्देश्य जनता को समयबद्ध, पारदर्शी और परिणाममुखी प्रशासन देना है।
निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी ने कहा कि निगम से जुड़ी किसी भी शिकायत में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों का विश्वास हमारी कार्यशैली पर टिका है, उसे बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।
पुलिस उप अधीक्षक सतीश वत्स ने कहा कि पुलिस विभाग की हर शिकायत पर निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है। जनता की सुरक्षा और विश्वास हमारी पहली जिम्मेदारी है। शिविर में नागरिकों ने राशन कार्ड,पानी, सफाई, बिजली और पुलिस से संबंधित शिकायतें रखी। अधिकारियों ने मौके पर कई समस्याओं का समाधान किया और शेष मामलों को जल्द निपटाने का आश्वासन दिया।
समाधान शिविर में प्रार्थी अजय वासी साईं कॉलोनी उझा रोड कटियाल गार्डन के सामने सुखे पेड़ को कटवाने के लिए प्रशासन से प्रार्थना की। उन्होंने पेड़ गिर जाने व दुर्घटना होने का अंदेशा भी बताया। प्रार्थी यशपाल ने असंध रोड़ पर बने पुल के नीचे दुकानदारों द्वारा निगम द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट पर कुंडली कनेक्शन से की जा रही चोरी रोकने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया।
प्रार्थी मंजू वासी पानीपत ने राशन कार्ड शुरू करवाने के लिए प्रार्थना की। प्रार्थी राकेश वासी गोयला खुर्द ने बिजली की तार हटवाने के लिए प्रशासन से प्रार्थना की। प्रार्थी सुशील वासी बंझील ने पानी सप्लाई की समस्या का समाधान करवाने के लिए शासन से अनुरोध किया।
प्रार्थी मुनेश वासी सिवाह ने विधवा पेंशन बनवाने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया। समाधान शिविर में पहुंचे लोगों ने कहा कि जनता समाधान शिविरों से प्रशासन जनता के और करीब आया है तथा इस पहल ने विश्वास को नई मजबूती दी है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और शिकायतकर्ता मौजूद रहे।