हरियाली बढ़ाना हमारा संकल्प, पर्यावरण संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता: उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया

admin  5 hours ago Top Stories

-वन क्षेत्र की पहचान को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
-वन विभाग अधिकारी वन जैसी भूमि की संभावना है, वहां जाकर करें निरीक्षण
-अधिकारी शीघ्रता से करें रिपोर्ट प्रस्तुत

 PANIPAT AAJKAL  , 23 अक्टूबर। उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय  कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले में ऐसे सभी क्षेत्रों की पहचान की जाए, जो डिक्शनरी मीनिंग के अनुसार वन क्षेत्र की श्रेणी में आते हैं।

    डॉ विरेंदर कुमार दहिया ने कहा कि हरियाली न केवल पर्यावरण का आधार है बल्कि यह आने वाली पीढिय़ों के स्वस्थ जीवन की गारंटी भी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक संभव भूमि को हरित किया जाए और वन क्षेत्र की सटीक पहचान सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन-जिन स्थलों पर वन जैसी भूमि की संभावना है, वहां मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाए और रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाए।

डीसी डॉ. दहिया ने कहा कि पानीपत को हरा-भरा बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन, वन विभाग और स्थानीय निकायों के संयुक्त प्रयासों से जिले में पर्यावरण संरक्षण को एक जन आंदोलन बनाया जाएगा।

    बैठक में नगर निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, जिला वन अधिकारी विजय लक्ष्मी, जिला राजस्व अधिकारी कनक कालरा टाउन प्लानर, कृषि विभाग के उप निदेशक आत्मा राम गोदारा, एचएसआईआईडीसी के एस्टेट ऑफिसर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

img
img