PANIPAT AAJKAL : 19 अक्तूबर 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को काबू किया। आरोपियों से स्नेचिंग की तीन वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान सैनी कॉलोनी निवासी विक्की व सन्नी व छोटूराम चौक निवासी रिजवान के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर गंदा नाला बबैल चौक के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान विक्की पुत्र कलीराम व सन्नी पुत्र ताराचंद निवासी सैनी कॉलोनी व रिजवान पुत्र बिलाल निवासी छोटूराम चौक के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने मिलकर 8 अक्तूबर को सेक्टर 29 में पैदल जा रहे युवक को चोट मारकर मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल छीनने की उक्त वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में संतोष पुत्र सियाराम निवासी सैफगंज जाखिम औरंगाबाद बिहार हाल कृष्णा गार्डन की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
आरोपियों ने पूछताछ में उक्त वारदात के अतिरिक्त गत जनवरी माह में इंडो फार्म के पास पैदल जा रहे युवक से मोबाइल फोन व 1 सितंबर को सिवाह गांव में पैदल जा रही महिला के हाथ से प्लास्टिक थैली छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। थैली में 10 हजार रूपए कैश, आधार कार्ड व बैंक की कॉपी भी थी। स्नेचिंग की उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग व थाना औद्योगिक सैक्टर 29 में अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदातों के अतिरिक्त नशे की हालत में 5 अन्य मोबाइल स्नेचिंग व चोरी करने बारे स्वीकारा।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर स्नेचिंग व चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्नेच व चोरी किए 7 मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।