PANIPAT AAJKAL : डी० ए० वी० पुलिस पब्लिक स्कूल में दीवाली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर उत्साह और उल्लास से भर उठा। विद्यार्थियों ने दीया मेकिंग, थाली डेकोरेशन और रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का सुंदर प्रदर्शन करते हुए आकर्षक दीए, सजे हुए पूजन थाल और रंग-बिरंगी रंगोलियाँ बनाईं। विद्यालय प्रांगण रंगों और रोशनी से जगमगा उठा। सभी ने छात्रों की सृजनशीलता और प्रस्तुति की खूब सराहना की। प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने सभी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी को पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाने का संदेश दिया गया।