- खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व का विकास करते हैं: वीरेंद्र शिंगला
PANIPAT AAJKAL , शनिवार 18 अक्टूबर 2025, आर्य पीजी कॉलेज के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15 से 17 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंटर-कॉलेज महिला नैशनल कबड्डी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के उप-प्रधान वीरेंद्र शिंगला, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य व कॅालेज प्राचार्य प्रो. डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने इस जीत का श्रेय शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश टूर्ण सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के उप-प्रधान वीरेंद्र शिंगला ने अपने सम्बोधन में कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलकूद के मैदान में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रहना चाहिए क्योंकि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व जैसी गुणों का विकास करते हैं।
वहीं, प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी समान रुचि रखनी चाहिए, क्योंकि खेल न केवल शारीरिक बल बल्कि मानसिक संतुलन और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि जीवन में आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व के गुण भी विकसित होते हैं। खेल हमें हार-जीत दोनों परिस्थितियों में धैर्य और संतुलन सिखाते हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआत में 15 अक्टूबर को करनाल ज़ोन का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, इसराना में हुआ, जिसमे आर्य महाविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने चौधरी देवी लाल कॉलेज को 25-7 से हराकर इन्टर-कॉलेज टूर्नामेंट में प्रवेश किया। उसके पश्चात 16 से 17 अक्टूबर तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित इन्टर-कॉलेज टूर्नामेंट में पहला लीग मैच में गुरु नानक कॉलेज, यमुनानगर को 32-17 से हराया, वहीं फाइनल मैच में महाविद्यालय की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर.के.एस.डी कॉलेज, कैथल को 42-31 से मात देकर कांस्य पदक हासिल किया।
इसी के साथ-साथ उन्होनें यह भी बताया कि महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा गुलिया का चयन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की नैशनल कबड्डी टीम में नॉर्थ-ज़ोन टूर्नामेंट के लिए हुआ, जो की आने वाले दिनों में लद्दाख में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, अनूप गुलिया, सुनील पहल, प्राध्यापिका रजनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।