PANIPAT AAJKAL - शनिवार 18 अक्तूबर 2025 : आर्य पी.जी.कॉलेज में 48वें युवा महोत्सव के विजेताओं का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधक समिति के उपप्रधान विरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, और साथ ही सभी ने कॉलेज युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निर्देशक डॉ. रामनिवास, संनवयक डॉ. नीलू खालसा समेत उनकी पूरी टीम को बधाई दी। यह युवा महोत्सव इंद्री के मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह कॉलेज में 13-15 अक्तूबर 2025 को आयोजित हुआ।
प्रबंधक समीति के उपप्रधान विरेंद्र शिंगला ने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जो आज हर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैँ। उन्होंने कहा कि प्रबंधक समिति का हर संभव यह प्रयास रहता है कि वो कॉलेज में विद्यार्थियों की हर सुविधा को समय पर मुहया करवाएं।
महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा है कि ये हमारे विद्यार्थियों के कठोर परिश्रम का ही परिणाम है कि जो लगातार 20 वर्षों से करनाल जोन के युवा महोत्सव में अपनी बादशाहत को बरकार रखे हुए हैँ।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि यह करनाल जोन के युवा महोत्सव में रिकॉर्ड बन गया है कि कोई कॉलेज लगातार 20 वर्षों से विजेता बनता आ रहा हो। उन्होंन बताया कि इस वर्ष के युवा महोत्सव में यह रिकॉर्ड भी बना की आर्य कॉलेज ने 26 विधाओं में प्रथम, सात विधाओं में द़ितीय व पांच विधाओं में तृतीय पुरस्कार हासिल किया। उन्होंने बताया कि आज के इस सम्मान समारोह में प्रबंधक समिति ने सभी विजेता प्रतिभागियों, जिसमें प्रथम आने वालों को 1100-1100 रू द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 700-700 रू व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 500-500 रू दे कर सम्मानित किया गया।
डॉ. रामनिवास ने बताया कि हमारे विद्यार्थी अभी से ही कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय रत्नावली महोत्सव व इंटर जोनल युवा महोत्सव की तैयारियों में जुट गए हैँ।
इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. मधु गाबा, डॉ. गीतांजलि, डॉ. नीलू खालसा, डॉ. विजय सिंह, डॉ. सोनिया सोनी, प्राध्यापिका आस्था गुप्ता, प्राध्यपक विवेक गुप्ता अकरम खान, प्राध्यापिका दीक्षा नंदा, नेहा बंसल, अंजू मलिक समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।