आई.बी.एल.पब्लिक स्कूल में दीपावली मेला का आयोजन किया गया।

admin  5 days, 2 hours ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : आई.बी.एल.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ दीपावली मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी  , प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग  तथा प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा  द्वारा दीप प्रज्वलन व लक्ष्मी पूजन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, दीपों और फूलों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो उठा।

मेले में विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं, दीयों, मोमबत्तियों, सजावटी सामानों  तथा अध्यापकों द्वारा पारंपरिक खाद्य पदार्थों के स्टॉल तथा Fun Game के स्टॉल लगाए गए। विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे भाषण, नृत्य, गीत ने सभी का मन मोह लिया। संगीत अध्यापक शोभित तथा परमीत  ने सुंदर गीत गाकर सबके मन को मोह लिया।

स्कूल के प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों, अध्यापक वर्ग तथा सहकर्मी वर्ग को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी । विद्यार्थियों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का संदेश दिया।

प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को पर्यावरण के अनुकूल और पटाखा मुक्त दिवाली मनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं से भी जोड़ते हैं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थी इस आयोजन का हिस्सा बने और इसे अत्यंत सफल बनाया

मंच का संचालन अध्यापिका किरण मेंहदीरत्‍ता व रंता  ने किया। 

img
img