PANIPAT AAJKAL : 30 अक्तूबर 2024, सीआईए वन पुलिस टीम ने सनौली रोड पर पैदल जा रही महिला से मोबाइल फोन व पर्स छीनने वाले तीन स्नैचर को रामलाल चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नीरज निवासी राधा नगर, गौरव निवासी पूरेवाल कॉलोनी कच्चा कैंप व अमित निवासी बला करनाल हाल गोपाल कॉलोनी के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर एक बाइक पर सवार होकर स्नैचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने स्नैच की 6500 रूपये की नगदी में से 2 हजार रूपये खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बचे 4500 रूपये व मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी नीरज व अमित को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी गौरव से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद करने के लिए उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम को मंगलवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक कच्चा कैंप की और से पैदल रामलाल चौक की तरफ आ रहे है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान नीरज पुत्र रमाशंकर निवासी राधा नगर, गौरव पुत्र रामभजन निवासी पूरेवाल कॉलोनी कच्चा कैंप व अमित पुत्र कृष्ण निवासी बला करनाल हाल गोपाल कॉलोनी के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने मिलकर 28 अक्तूबर को सनौली रोड पर दिल्ली जूस कार्नर के पास पैदल जा रही एक महिला के हाथ से मोबाइल फोन व पर्स छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पर्स में 6500 रूपये व कुछ कागजात थे। स्नैचिंग की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में इंद्रावती पत्नी ओमकुमार निवासी अमर भवन चौक की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।