PANIPAT AAJKAL , 30 अक्तूबर। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की विभिन्न मंंडियों में 29 अक्तूबर तक कुल 183364.8 मीट्रिक टन धान की आवक हुई इसमें से 24104.8 मीट्रिक टन धान ग्रेड-ए तथा 1509 किस्म की 137982.0 मीट्रिक टन धान, सरबती शून्य मीट्रिक टन, बासमति/1121 धान 18743 मीट्रिक टन व मुच्छल/डीबी 2535 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि बाबरपुर मंडी में कुल 16211.5 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 5734.5 मीट्रिक टन, बासमती/1121 धान 343 मीट्रिक टन, सरबती शून्य मीट्रिक टन तथा 1509 किस्म की 10049 मीट्रिक टन, मुच्छल/डीबी 85 मीट्रिक टन धान की आवक की गई। इसी प्रकार बापौली मंडी में कुल 8427.4 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 572.4 मीट्रिक टन, सरबती शून्य मीट्रिक टन धान, बासमती/1121 धान 2980 मीट्रिक टन, मुच्छल/डीबी 353 मीट्रिक टन धान तथा 1509 किस्म की 4522 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इसराना मंडी में कुल 7737.8 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 3058.8 मीट्रिक टन और 1509 किस्म की 3574 मीट्रिक टन, बासमती/1121 धान 995 मीट्रिक टन, मुच्छल/डीबी 110 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
इसी प्रकार मडलौडा मंडी में कुल 23258.4 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 6188.4 मीट्रिक टन, सरबती शून्य मीट्रिक टन धान, बासमती/1121 धान 3107 मीट्रिक टन तथा 1509 किस्म की 13310 मीट्रिक टन धान व मुच्छल/डीबी 653 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। पानीपत मंडी में कुल 37741.7 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 5174.7 मीट्रिक टन, बासमती/1121 धान 3276 मीट्रिक टन, मुच्छल/डीबी 758 मीट्रिक टन धान तथा 1509 किस्म की 28533 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। समालखा मंडी में कुल 89988 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 3376 मीट्रिक टन, बासमती/1121 धान 8074 मीट्रिक टन तथा 1509 किस्म की 77994 मीट्रिक टन, मुच्छल/डीबी 576 मीट्रिक टन धान की आवक हुई र्है। इसी प्रकार सनौली मंडी में कुल शून्य मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए शून्य मीट्रिक टन, कोमन शून्य मीट्रिक टन, बासमती/1121 धान शून्य मीट्रिक टन तथा 1509 किस्म की शून्य मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की मंडियों में 180529 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 158831मीट्रिक टन धान खरीद किया गया और हैफेड द्वारा 12254.5 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, एचडब्लयूसी द्वारा 9443.5 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। बाबरपुर मंडी में 16162.2 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 10477 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया और हैफेड द्वारा 4612.1 मीट्रिक टन धान और एचडब्ल्यूसी द्वारा 1073.1 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। बापौली मंडी में 8269.6 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 7733 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया और हैफेड द्वारा 536.6 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी द्वारा शून्य धान की खरीद की गई। इसराना मंडी में 7481.8 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 4679 मीट्रिक टन तथा हैफेड द्वारा 2802.8 मीट्रिक टन धान की गई। मडलौडा मंडी में 22599 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 16763 मीट्रिक टन धान एवं हैफेड द्वारा शून्य मीट्रिक टन धान खरीद किया गया तथा एचडब्लयूसी द्वारा 5836 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
इसी प्रकार पानीपत मंडी में 36306.4 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 32567 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया, हैफेड द्वारा 1205 मीट्रिक टन धान, एचडब्लयूसी द्वारा 2534.4 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। समालखा मंडी में 89710 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 86612 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया और हैफेड द्वारा 3098 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी द्वारा शून्य मीट्रिक धान की खरीद की गई। सनौली मंडी में शून्य मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा शून्य मीट्रिक टन धान खरीद किया गया और हैफेड द्वारा शून्य मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।