नि:शुल्क जांच व परामर्श कैंप में 135 पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों ने जांच करवाई
PANIPAT AAJKAL : 29 अक्तूबर 2024, पुलिस विभाग की और अमर शहीदों की याद में 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है। इसी श्रृखला में जिला पुलिस द्वारा मंगलवार को पुलिस लाइन में पार्क हॉस्पिटल के सहयोग से हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि पहुंचकर रिबन काट कैंप का शुभारंभ किया। हैल्थ चेकअप कैंप में पार्क हॉस्पिटल से डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉक्टर वाईपी सिंह, डॉक्टर समीप एच कोस्ती कंसलटेंट न्यूरो सर्जरी, डॉक्टर गौरव रधुवंशी कंसलटेंट जनरल सर्जरी, डॉक्टर दिव्या हहोती जनरल फिजिशियन, डॉक्टर भारत जनरल फिजिशियन ने अपने सहयोगी स्टाफ के साथ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप कर चिकित्सीय परामर्श दिया। हेल्थ चेकअप कैंप में आई, शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच करने के साथ ही इसीजी किया और नि:शुल्क दवाई दी गई।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि जिला पुलिस के जवानों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान को रखते हुए पुलिस स्मृति व पुलिस झंडा दिवस सप्ताह के तहत इस हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था व आमजन को सुरक्षा प्रदान करने में पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अहम योगदान होता है। हमारा शरीर स्वस्थ होगा तभी हम अपने काम को सही ढंग से अंजाम दे सकते हैं। स्वस्थ रहना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। पुलिसकर्मियों की डयूटी व रेस्ट का कोई निश्चित समय नही होता। पुलिस विभाग की ड्यूटी अन्य विभागों की तुलना में सख्त होती है। समय पर न सोना, पूरी नींद न ले पाना, समय पर खाना न खाना, व्यायाम न करना और बुरी आदतों को ग्रहण कर लेना इत्यादी कारणों से शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम व अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए। आपकी सेहत अच्छी होगी तो आपकी कार्यक्षमता व कार्य कुशलता बढ़ेगी। हैल्थ चेकअप कैंप में पुलिस के अधिकांश अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। निशुल्क जांच व परामर्श कैंप में 135 पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने इस दौरान पुलिस लाइन में पौधा रोपण भी किया और पार्क हॉस्पिटल से आई डॉक्टरों की टीम का हेल्थ चेकअप कैंप में पहुंचने पर विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने हेल्थ चेकअप कैंप के सफला आयोजन करने पर जिला पुलिस विभाग में तैनात फार्मासिस्ट देवेंद्र सिंह व फार्मासिस्ट राकेश की भी विशेष रूप से सराहना की।
पार्क हॉस्पिटल के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉक्टर वाईपी सिंह ने इस दौरान पुलिसकर्मियों को मानसिक तनाव से कैसे दूर रहे इस बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग की नौकरी में काफी तनाव रहता है। इसे दूर करने के लिए तनाव वाली बातों को अपने दोस्तों व परिजनों के साथ सांझा करें। साथ ही नियमित व्यायाम करें व धुम्रपान व शराब का सेवन न करें।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स, उप पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह, ट्रेनिज डीएसपी ज्योति व काफी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिजन मौजूद रहे।