5 सालों में शहर के विकास को लगेंगे पंख: विधायक प्रमोद विज.

admin  1 month, 1 week, 3 days ago Top Stories

-उपायुक्त ने अधिकारियों को कार्य में और प्रगति लाने के दिए निर्देश
-विधायक ने निगम व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, सरकारी योजनाओं की जानी प्रगति
-शिक्षा, स्वस्थ्य, परिवहन, अवैध अतिक्रमण को लेकर किया गया मंथन व चिंतन
-शहर में महिला सरकारी कालेज व 12वीं तक का स्कूल बनवाने को लेकर किया गया चिंतन

 PANIPAT AAJKAL  , 29 अक्तूबर। शहरी विधायक प्रमोद विज ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे शहर की दिशा और दशा सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। आने वाले पांच सालों में शहर के विकास को लगेंगे पंख। शहर की 1700 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है इसके जल्द ही अच्छे परिणाम दिखाई देने शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि जिस गति से शहर में ट्रैफिक  बढ़ रहा है उसी गति से लगता है कि आने वाले 10 सालों में 4 लाख से ज्यादा ट्रेफिक सडक़ पर दिखाई देगा। हमें इसको लेकर मुस्तैदीपूर्वक कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर में महिला महाविद्यालय शुरू करने को लेकर उनकी बातचीत चल रही है। इस महाविद्यालय की जरूरत भी है। शहर में एक बड़े स्कूल निर्माण को लेकर भी वे गंभीर है। इस पर भी कार्य किया जा रहा है।
    उन्होंने कहा कि  शहर में प्रगति दिखाई देनी चाहिए चाहे वह बिजली विभाग, परिवहन विभाग या निगम से संबंधित हो या जनता से जुड़ा अन्य विभाग। उन्होंने शहर के साथ विभागों अनुसार तैयार किये गए एजेंडे पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की व इसे सख्ताई से लागू करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
  बैठक में एंजेन्डें में उन्हीं विषयों पर चर्चा हुई जिनका संबंध सीधा नागरिकों की समस्याओं के साथ जुड़ा है। बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं को शीघ्रता से लागू करने, शहरी की सफाई, बिजली व्यवस्था, अवैध अतिक्रमण, खादय एवं आपूर्ति विभाग, पीडब्लयूडी, एचएसआरडीसी, यूएचबीवीएन, एचएसएचडीसी, एचएसवीपी, रोडवेज, शिक्षा, डीएफएसओ विभागों में पिछले दिनों से बची समस्याओं को दूर करने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर मंथन व चिंतन किया।
    उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने विधायक को आश्वासन दिया कि जिस एजेंडे पर बैठक में विचार विमर्श किया गया है उसे विभाग अनुसार अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा। इसमे किसी भी प्रकार की कौताही बरदास्त नहीं होगी। उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया कि अगली समीक्षा बैठक से पहले इस पर प्रगति दिखाई देगी। उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बातचीत कर एक निश्चित समय अवधि में एजेंडे पर कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
    विधायक ने निगम के 33 सूत्रीय एजेंडे में हाली पार्क के अलावा हाली झील को लेकर प्रगति जानी व अधिकारियों को इस पर और तीव्रता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों का संचालन, नई स्ट्रीट लाइट, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, असंध रोड फ्लाईओवर पर लाइटों की व्यवस्था, जाटल रोड फ्लाईओवर, गोहाना रोड फ्लाईओवर व गंगापुरी रोड पर लाइटों की व्यवस्था करने और निकिताशा रोड पर अतिरिक्त लाइटें लगाने के निर्देश दिए। विधायक ने संजय चौक से नहर तक स्ट्रीट लाइट लगाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
    विधायक ने अति आधुनिक अग्निशमन केंद्र, सभागार, इंडोर स्टेडियम, माशाखोर बाजार का समापन, नगर क्षेत्र में नॉनवेज की बिक्री पर रोक , रेहड़ी मार्केट, बिंझौल में डेयरी सेक्टर का निर्माण तथा बरसत रोड पर नए सेक्टर का निर्माण पूरा कराने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बूचडख़ाना, सामुदायिक हॉलों का निर्माण पूरा करने, निंदनीय भवनों को हटाने, ट्यूबवेल ऑपरेटरों से कमरे खाली कराने, नाला नंबर एक पर से व सभी बाज़ारों में अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से सनोली रोड पर स्कूल, मार्केट एवं रात्रि आश्रय  बारे में भी जानकारी अधिकारियों से मांगी।
    उन्होंने पूर्व-निर्मित नालियां, सभी रेलवे अंडरपासों की कनेक्टिविटी, नाला नं.1 का विकास, स्टील बेंचों की स्थिति, लौह बेंचों की स्थिति व सभी पार्कों के विकास को लेकर निगम के अधिकारियों से लंबी चर्चा की। विधायक ने खासतौर पर पीडब्ल्यूडी व एचएसआरडीसी विभागों को समन्वय स्थापित करके मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सीरे चढ़ाने के निर्देश दिए।
    विधायक ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं में आरओबी गोहाना रोड फोर लेनिंग व आरओबी पुराना औद्योगिक क्षेत्र, असंध रोड नाका पर फ्लाई ओवर, ऊंचे बस स्टॉप व संजय चौक से बबैल नाका तक बिजली के खंभों की शिफ्टिंग की प्रगति भी अधिकारियों से जानी।
        विधायक ने यूएचबीवीएन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे  संजय चौक से बबैल नाका तक पोल हटाना, मॉडल टाउन सर्कुलर रोड पर खंभे हटाए जाएंगे, परुथी चौक से गुरु तेग बहादुर कॉलोनी तक बिजली के खंभों की शिफ्टिंग करने, रिंग रोड, मॉडल टाउन पर बिजली के खंभों को स्थानांतरित करने व वार्ड नं.11 में 11 केवीए लाइन के स्थानांतरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
  विधायक ने एचएसएचडीसी पुराने औद्योगिक क्षेत्र के लिए 1 एसटीपी, एचएसआईआईडीसी द्वारा सेक्टरों में सफाई, सीवरेज की सफाई, एचएसआईडीसी सेक्टर में तूफानी पानी को लेकर व्यवस्था करने व सेक्टरों में स्ट्रीट लाइटों को लेकर अपनी जिम्मेदारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
      विधायक ने एचएसवीपी के अधिकारियों से पूछा कि उनके पास ऑटोमोबाइल बाजार के लिए क्या योजना बना रहे हैं। बैंक स्क्वायर के लिए क्या योजना है। ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग विस्तार और पार्किंग में अधिक बूथों का विकास व जीटी रोड पर कबाडिय़ों द्वारा अतिक्रमण, सेक्शन 25-1 में पुराने जल कार्य की योजना के बारे में कहां तक प्रगति हुई है के बारे में जानकारी ली।
  विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रि के समय हरियाणा रोडवेज बसों का शहर में प्रवेश अनिवार्य होना चाहिए। गुलाबी बसों की संख्या को बढ़ाना चाहिए। इलेक्ट्रिक अतिरिक्त बसों की स्थिति है इस पर भी अलग से अपडेट लिया व शहरी क्षेत्र में 4 बस स्टॉप बनाने पर चर्चा की व कन्याओं के लिए अलग से दो बसे चलाने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की।
        विधायक ने कहा कि डीएफएसओ को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि डिपो राशन कार्डों का समान वितरण हो, नये डिपो आवंटन, खादय आपूर्ति में जो अनियमिताएं दिखाई पड़ती है उन्हें सुधारा जाए व यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जो सामान अधूरा है और समय पर नहीं मिलता उस पर ध्यान दे। कुछ डिपो होल्डरों के संबंध में शिकायतें मिल रही है उनकी शिकायतों को दुरस्त किया जाएं।
  विधायक ने बताया कि एफसीआई की जो जमीन रिक्त है वहां पर बड़ा स्कूल बना कर शिक्षा को ओर गति दी जाएगी। इस पर कार्य किया जा रहा है।  उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को उपरोक्त स्थान का मुआयना करने व कन्या कालेज के लिए जो जगह तलाशी गई है उनका निरीक्षण कर रिपोर्ट करने के निर्देंश दिए। विधायक ने जीटी रोड एनएचएआई रेलवे के चौड़ीकरण व रेलवे से जुड़े कई अन्य मुददो पर रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत कर इनकी प्रगति जानी व शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए।  
  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र, निगम कमिशनर जैनेन्द्र सिंह छिल्लर, एडीसी डॉ.पंकज, एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, एमडी शुगरमील मनदीप सिंह, सीएमओ जयंत आहुजा, डीएसओ धरेन्द्र सिंह, डीएफएससी नीतू, डीएफओ विजय लक्ष्मी, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, जीएम रोडवेज विक्रम, रेलवे अधीक्षक धीरज कपूर, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी संजय शर्मा, एसडीओ वीरेन्द्र दहिया आदि मौजूद रहे।

img
img