4 से 25 नवम्बर तक पैंशन उपभोक्ताओं को लगवानी होगी अपनी बायोमैट्रिक हाजिरी: जिला खजाना अधिकारी।

admin  1 month, 1 week, 3 days ago Top Stories

-पैंशन उपभोक्ता जिला खजाना अधिकारी कार्यालय या किसी भी उपखजाना कार्यालय  में लगवा सकते हैं अपनी बायोमैट्रिक

 PANIPAT AAJKAL  , 29 अक्टूबर। जिला खजाना अधिकारी हजारा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 नवम्बर से 25 नवम्बर तक जिला के सभी पैंशन उपभोक्ताओं को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक जिला खजाना अधिकारी कार्यालय या किसी भी उपखजाना कार्यालय में आकर अपनी बायोमैट्रिक हाजिरी लगवानी होगी। पैंशन उपभोक्ता आधारकार्ड, पीपीओ नम्बर, मोबाईल नम्बर अपने साथ लेकर आए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ए अक्षर के नाम वाले पैंशन उपभोक्ता के लिए 4 नवम्बर, बी अक्षर के नाम वालों के लिए 5 नवम्बर, सी और डी अक्षर के नाम वालों के लिए 6 नवम्बर, ई, एफ, जी, एच, आई अक्षर के नाम वालों के लिए 7 नवम्बर, जे और के अक्षर के नाम वालों के लिए 8 नवम्बर, के अक्षर के नाम वालों के लिए 11 नवम्बर, एल और एम अक्षर के नाम वालों के लिए 12 नवम्बर, एन और ओ अक्षर के नाम वालों के लिए 13 नवम्बर, पी और क्यू अक्षर के नाम वालों के लिए 14 नवम्बर, आर अक्षर के नाम वालों के लिए 18 व 19 नवम्बर, एस अक्षर के नाम वालों के लिए 20 व 21 नवम्बर तथा टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाई, जेड अक्षर के नाम वालों के लिए 22 नवम्बर 2024 बायोमैट्रिक लगवाने के लिए तिथि निर्धारित की गई है।
जिला खजाना अधिकारी हजारा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई पैंशनधारक इन तिथियों में अपनी हाजिरी नही लगवा सका तो वह एक नवम्बर 2024 को छोडक़र नवम्बर माह के किसी भी शनिवार को अथवा दिनांक 23 नवम्बर, 24 नवम्बर व 25 नवम्बर को जिला खजाना अधिकारी कार्यालय या किसी भी उपखजाना कार्यालय में आकर अपनी बायोमैट्रिक लगवा सकता है। उन्होंने बताया कि जो पेंशन उपभोक्ता कार्यालय आने में सक्षम नही हैं तो वह अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क करके अपनी बायोमैट्रिक हाजिरी लगवा सकता है जो कि पेड रहेगी। उन्होंने बताया कि पैंशन उपभोक्ता अपने एंड्रायड फोन के प्ले स्टोर पर जाकर के डाउनलोड आधार फेस आरडी एप्लीकेशन या जीवन प्रमाण एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपनी बायोमैट्रिक हाजिरी लगवा सकता है।

img
img