PANIPAT AAJKAL : 29 अक्तूबर 2024, स्थानीय लेखक, कवि, साहित्यकार व कलाकार कमल नयन वर्मा द्वारा निर्मित यूट्यूब चैनल मुलतानी बोली पर लगातार मुल्तानी भाषा में बनने वाली कॉमेडी व संदेश वर्धक लघु फिल्मों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है । कमल नयन वर्मा लुप्त होती मुल्तानी भाषा को बचाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं । उनकी बहुत सारी वीडियो लाखों में व्यूज़ हासिल कर चुकी हैं । उनकी हाल ही में आई लघु फिल्म सजा को हर वर्ग के लागों ने काफी पसंद किया है । आजकल वे मुलतानी भाषा में रील बना रहे हैं और काफी नए कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दे रहे हैं । आज रील का ज़माना है । क्योंकि रील जहाॅं जल्दी बन जाती हैं, वहीं उतनी ही जल्दी वायरल भी हो जाती है । उनकी रील में उनके साथ जहां अनुराग अरोड़ा, सिम्पी कपूर, बाल कलाकार जयंत वर्मा छा गए, वहीं आजकल उनकी टीम में एक नया चेहरा जुड़ गया निकिता राघव । 19 वर्षीय खूबसूरत निकिता राघव मुलतानी न होने के बावजूद भी बहुत अच्छी मुलतानी बोल लेती है और आजकल रील के माध्यम से बहुत जल्दी प्रसिद्ध हो गई है । आर्य पी.जी कॉलेज में बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा के अन्दर गजब की प्रतिभा व आत्म विश्वास है । उसको जो भी दृश्य समझाया जाता है, जल्द सीख जाती है और निर्देशक की उम्मीदों पर खरी उतरती है । यही कारण है कि उसकी हर रोज एक रील यूट्यूब, व्हाट्सएप व इन्स्टाग्राम पर आ जाती है । रातों-रात प्रसिद्ध हो जाने वाली निकिता दो बहने और एक भाई में सबसे छोटी है । पिता ऑटो ड्राइवर हैं और माँ एक गृहिणी है । पूरी तरह से शाकाहारी निकिता भविष्य में फिल्मी कलाकार बनना चाहती है । उनकी प्रतिभा को देखते हुए कमल नयन वर्मा ने उन्हें अपनी आने वाली फिल्म सजा-2 में एक महत्वपूर्ण रोल दिया और यश बाबू एन्टरटेन्मेन्ट के बैनर के नीचे बनने वाली आगामी हिन्दी फिल्म में भी उन्हें ऑफर दिया गया है । इसके अतिरिक्त अभी से उन्हें हरियाणवी व पंजाबी फिल्मों में काम करने के प्रस्ताव आने लग गए हैं । आने वाले समय में निकिता एक सफल अभिनेत्री साबित होने की प्रतिभा रखती है ।