PANIPAT AAJKAL : 27 अक्तूबर 2024, अमर शहीदों की याद में पुलिस विभाग की और से 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस स्मृति व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इस श्रृखला में जिला पुलिस शहीदों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है। इसी कड़ी में 27 अक्तूबर रविवार को जिला पुलिस लाईन में हथियारों की प्रदर्शनी लगा शहीद पुलिसकर्मियों के फोटो पर माला अर्पित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उप पुलिस अधीक्षक जसवंत सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में सत्य, अहिंसा के राह पर चलने व देशभक्ति की भावना रखते हुए देश के लिए अपनी अहम योगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया शहीदों का सम्मान युवा पीढी के लिए प्रेरणा दायक है। शहीदों की गौरव गाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाती रहेगी। उनकी कुर्बानी सदैव युवा पीढी के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगी । इस अवसर पर भलाई शाखा की टीम व पुलिस लाईन में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहें ।