पीकेजी कॉलेज में मनाया POTLUCK कार्यक्रम

admin  3 weeks, 4 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : मतलोङा स्थित पीकेजी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में  वीरवार को BCA ,BBA, MBA  विभाग के छात्रों द्वारा POTLUCK  कार्यक्रम का आयोजन किया गया   इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं अपने घर से विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करके  लेकर आए  सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने सामूहिक रूप से उन व्यंजनों का लुफ्त उठाया इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष CA गौरव जैन ने कहा इस तरह के कार्यक्रम टीम बिल्ड और आपसी सहयोग को बढ़ावा देते हैं  वह कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश गार्गी ने POTLUCK  कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे भाईचारे को बढ़ावा देने वाला बताया । उन्होंने छात्रों को यह कार्यक्रम आयोजन करने के लिए बधाई भी दी । उन्होंने बताया कि भविष्य में भी हम दो वर्कशॉप आयोजित करने जा रहे हैं जिसमें डिजिटल मार्केटिंग व साइबर सिक्योरिटी के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे  जिनमे डॉक्टर हरीश शर्मा डॉक्टर अमित शर्मा , दीपक डीडीयू प्रमुख,रमेश अहलावत , कपिल शर्मा , पूजा  आदि मौजूद रहे

img
img