PANIPAT AAJKAL : 18 सितम्बर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए नरवाना ( सुरक्षित ) से कामरेड मनीराम बेलरखा एवं सोनीपत से कामरेड राजीव वर्मा को प्रत्याशी बनाया हैं तथा भीवानी से सीपीएम प्रत्याशी कामरेड ओम प्रकाश , जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट का समर्थन करेगी और बाकी सीटों पर सीपीआई भाजपा प्रत्याशियों की हार सुनिश्चित करने के लिए इंडिया गठबंधन के सशक्त प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। यह निर्णय कल देर रात तक नरवाना में हुई पार्टी की प्रदेश राज्य कार्यकारि समिति की बैठक में लिया गया बैठक की अध्यक्षता कामरेड नरेश कुमार ठोल ने की ।
सीपीआई के राज्य सचिव कामरेड दरियाव सिंह कश्यप ने आज जारी एक प्रैस बयान में यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार ने अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलनकारी किसानों , श्रमिकों , कर्मचारियों , आशा वरकर्स , पटवारियों ,कम्प्यूटर - लैब सहायकों ,सरपंचों सहित तमाम मेहनतकश तबकों पर भयंकर हमले किये हैं । हाल ही में मुख्यमंत्री ने चुनाव के बाद विरोधियों को देख लेने की धमकी भी दी है। कामरेड कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा में तमाम वर्गों की विरोधी सरकार है इसलिए राज्य में भाजपा को हराया जाना चाहिए ।
कामरेड कश्यप ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बडी़ पार्टी होने के चलते कांग्रेस पार्टी को राज्य में सीपीआई सहित गठबंधन की सभी पार्टियों को साथ लेकर चुनाव मैंदान में उतरना चाहिए था लेकिन चौ0 भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की मनमानी के चलते सीपीआई के लिए कोई सीट ना छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है ।
कामरेड कशयप ने कहा कि सीपीआई ने लोकसभा चुनाव में विपक्षी मतों में बिखराव को रोकने के मंतव्य से हरियाणा में अपना कोई भी प्रत्याशी ना खड़ा करके इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों का खुलकर समर्थन किया था। कामरेड कश्यप ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम उसकी अदूरदर्शिता का परिचायक है और इससे जनविरोधी और सांप्रदायिक भाजपा के विरुद्ध धर्मनिरपेक्ष और जनवादी शक्तियों के बीच पिछले कुछ समय में स्थापित हुई एकता को धक्का लगेगा।
आज की बैठक में दरियाव सिंह कश्यप , एडवोकेट तिलक राज विनायक ,राम रतन एडवोकेट , , मनीराम , एडवोकेट पवन कुमार सैनी , प्रेम सिंह ,जोगेन्द्र सिंह , ईसम सिंह तंवर , नरेश कुमार ठोल , करनैल सिंह , महेन्द्र सिंह तंवर , ओम प्रकाश शर्मा , सतपाल सरोवा , जय भगवान रंजन आदि शामिल रहे । सीपीआई की राष्टीय सचिव एवं पार्टी की प्रदेश प्रभारी कामरेड अमयजीत कौर ने वीडियोकाल के द्वारा बैठक का मार्गदर्शन किया ।