-नेशनल व स्टेट हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 5 चालकों पर केस दर्ज

admin  3 weeks, 4 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : 18 सितम्बर 2024, नेशनल व स्टेट हाईवे पर घटित हो रहें सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले भारी वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियान के तहत पुलिस ने दसवें दिन चेकिंग के दौरान लापरवाही व गलत लेन में वाहन चलाते पाए जाने पर 4 ट्रक व 1 केंटर चालकों के खिलाफ केस दर्ज किए।
हाईवे पर नागरिकों की सुरक्षा व नियमों की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक  लोकेंद्र सिंह की और से गत दिनों जिला यातायात पुलिस के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है।

यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि हाइवे पर भारी वाहन चालकों द्वारा लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने और सड़क पर बिना वजह खड़े वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला पानीपत यातायात पुलिस द्वारा नेशनल व स्टेट हाईवे पर सड़क हादसों से होने वाले जानमाल के नुकसान को रोकने तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर यह कदम उठाया गया है। अभियान के तहत 10 दिन के दौरान 48 वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है। उक्त चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

img
img