-अवैध शराब सहित अलग अलग स्थान से 3 आरोपी गिरफ्तार. 73 बोतल शराब बरामद.

admin  3 weeks, 4 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : 18 सितम्बर 2024, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण व भय रहित माहौल में संपन्न करवाने के मद्देनजर पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस की टीमों ने अलग अलग स्थान से 3 युवकों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया । आरोपियों के कब्जे से 73 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि मंगलवार को थाना चांदनी बाग पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान बबैल रोड पर नाला के पास मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की बलजीत नगर में दुकान में एक युवक अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर दुकान से 15 बोतल, 24 अध्धे व 36 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश निवासी गोरा सितापुर यूपी हाल किरायेदार वीर नगर के रूप में हुई।
इसी प्रकार थाना चांदनी बाग की दूसरी टीम ने रिसालू रोड पर हलवाई की दुकान में अवैध शराब बेच रहे आरोपी पवन निवासी रिसालू को 16 बोतल व 24 पव्वे अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि इसी प्रकार थाना किला पुलिस की टीम ने दलबीर नगर में मकान में अवैध शराब बेचते आरोपी पवन निवासी राकेश कॉलोनी को 17 अध्धे व 26 पव्वे अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

img
img