-एफएसटी व एसएसटी को अलर्ट रहने का निर्देश.प्रतिबंधित वस्तु मिलने पर करें वीडियोग्राफी: नोडल अधिकारी पुनीत शर्मा

admin  3 weeks, 4 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : 18 सितम्बर 2024, एफएसटी व एसएसटी के जिला में नोडल अधिकारी एवं डीटीओ पुनीत शर्मा ने डीएसपी हेडक्वाटर सतीश वत्स के साथ बुधवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में एफएसटी व एसएसटी टीम की बैठक लेकर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। कहा हर हाल में चुनाव आचार संहिता  की पालना सुनिश्चित करवाई जाए।

नोडल अधिकारी पुनीत शर्मा ने कहा कि एसएसटी टीम स्थान बदल बदल कर चेकिंग करें। प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच की जाए। किसी भी सूरत में अवैध शराब व हथियारों की तस्करी, 50 हजार रूपये से अधिक पैसे का आवागमन नही होना चाहिए। 10 लाख से अधिक नगद राशि मिलने पर आयकर विभाग को सूचित करें। एसएसटी टीमें क्षेत्र में सक्रिय रूप से गश्त करें मतदाताओं को प्रलोभन देने या डराने धमकाने के लिए प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं की बारिकी से जांच करें। जांच में ऐसी वस्तु मिलने पर उसे जब्त करें। 50 हजार रूपये से अधिक राशि मिलने पर संबंधित व्यक्ति को बताना होगा की राशि कहा से आई है। इस राशि को कहा लेकर जा रहे है।

img
img