जनता की हुंकार स्पष्ट, तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार : महीपाल ढांडा

admin  3 weeks, 4 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : 18 सितंबर। पानीपत ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने बुधवार को अपने जनंसपर्क अभियान के तहत कई कालोनियों में नुकड़ सभाएं करके जनता से संपर्क साधा। उन्होंने भारी मतों से भाजपा को विजयी बनाने की अपील की। महीपाल ढांडा ने कुलदीप नगर,अर्जुन नगर,भारत नगर,रामपुर कॉलोनी के साथ काबड़ी रोड़ की अन्य कई कालोनियों में पहुंचकर नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया और तीसरी बार भाजपा सरकार के संकल्प के साथ वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता की हुंकार स्पष्ट है पानीपत ग्रामीण तीसरी बार फिर से भाजपा सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि पानीपत ग्रामीण में 10 साल पहले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे क्योंकि कांग्रेस ने कॉलोनीयो कोई सुध नहीं ली और इन कॉलोनीयो में न कहीं कोई पक्की गली थी न कोई नाली थी न पानी की निकासी थी और ना ही लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो पता था, जैसे ही भाजपा सरकार बनी भाजपा ने सबसे पहले सभी कालोनियों को वैध करके आम आदमी को उसके घर के सपने को सच किया वरना उनपर हमेशा अवैध कालोनियों के नाम पर पीले पंजे चलने का खतरा मंडराता रहता था जिसके डर से आम आदमी की नींद हराम रहती थी वो चैन से सो भी नही पाता था भाजपा ने उन कालोनियों को वैध ही नही किया बल्कि सभी गलियों को पक्का करवाया और सीवर व पानी की नई पाइपलाइन भी बिछवाई। लेकिन 30 साल तक जिस कोंग्रेस ने गरीब जनता की कोई सुध नही ली वही लोग अब गरीब लोगों को पैसे का लालच देकर उनकी वोट हथियाना चाहते है लेकिन जनता अब बहुत समझदार हो चुकी है वो तीसरी बार भारी बहुमत से हरियाणा में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिये तैयार है। ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी हरियाणा के हर गरीब परिवार को सशक्त बना रही है। पक्का मकान, हर घर में शुद्ध पेयजल और गांव-गांव में तेज़ी से हो रहे विकास कार्य इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास है। यह पहल न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मजबूत बना रही है, बल्कि हरियाणा के गांवों को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।

img
img