PANIPAT AAJKAL : आम आदमी पार्टी हल्का पानीपत ग्रामीण के उम्मीदवार का तूफानी दौरा जारी रहा। आज सुबह सिवाह गांव में राजेंद्र कादियान द्वारा आयोजित जनसभा में पानीपत हल्का ग्रामीण आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुखबीर सिंह मलिक पहुंचे। सिवाह गाँव की जनता ने भरपूर स्वागत किया। सुखबीर सिंह मलिक ने गांव में आने वाली सभी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया। गांव में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। ग्रामीणों का कहना है कि बेरोजगारी पिछले 10 सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है।
उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे पांच गारंटी है आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर यह पांच गारंटी जरूर दी जाएगी 24 घंटे मुफ्त बिजली। हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक। हर गांव में अच्छा सरकारी स्कूल। महिला सम्मान राशि सभी महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह देंगे और बेरोजगारी दूर करने के लिए इंडस्ट्री की स्थापना की जाएगी।
इसके अलावा रिसालू व बबैल, कृपाल आश्रम नूर वाला और चंदौली गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया जहाँ जनता ने उनका भरपूर स्वागत किया।
आप समर्थकों का कहना है कि पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ से आम आदमी पार्टी की लहर बनती दिख रही है जनता ने भी बटन नंबर 5 पर मोहर लगाने के लिए और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर राजकुमार मुंडे होशियार सिंह अमित नवरा सरदार जॉनी सग्गू राजेंद्र राठी प्यारेलाल गुप्ता मुकेश शर्मा संदीप मनचंदा वह बहुत से साथी शामिल रहे