पीआरपीसी में हिन्दी पखवाड़े का उत्साह के साथ शुभारंभ

admin  3 weeks, 4 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्समें हिन्दी पखवाड़े का आयोजन दिनांक 14 से 29 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है ।  इसका शुभारंभ दिनांक – 17.09.2024 को कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख  एम एल डहरिया के कर कमलों से किया गया । इसका उद्देश्य हिन्दी भाषा को बढ़ावा देना और उसके प्रति जागरूकता फैलाना है । इस कार्यक्रम का उद्घाटन रिफाइनरी के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ ।

इस अवसर पर एम एल डहरिया ने सभी को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई । उद्घाटन समारोह में एम एल डहरिया ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला गया और इस भाषा को कार्यस्थल पर प्रोत्साहित करने के उपायों पर चर्चा की गई ।  मुकुल अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक (पी एंड यू, इंस्ट्र) द्वारा अध्यक्ष का हिन्दी दिवस पर संदेश का वाचन किया गया तथा  सुधांशु शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (टी) द्वारा निदेशक (रि) का हिन्दी दिवस पर संदेश वाचन किया गया ।

आशुतोष चन्द्र झा, सहायक प्रबन्धक (हिन्दी) द्वारा हिन्दी दिवस के दौरान आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया गया । पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कविता लेखन, निबंध लेखन और व्याकरण पर प्रश्नोत्तरी शामिल आदि शामिल है ।

इसके उपरांत एम एल डहरिया तथा रिफाइनरी के उच्च अधिकारियों द्वारा हिन्दी भाषा से संबन्धित सूक्तियों को संग्रह कर एक पोस्टर का विमोचन किया गया । इस पोस्टर के माध्यम से कर्मचारियों को हिन्दी भाषा में संवाद करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि वे अपनी विचारधारा और अनुभवों को बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकें । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देकर विधिवत समाप्ती हुई। 


img
img