-राज्यस्तरीय यूथ रेड क्रॉस शिविर में आर्य कॉलेज के 6 विद्यार्थियों ने लिया भाग
PANIPAT AAJKAL , बुधवार 18 सितंबर 2024, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 सितंबर को आर्य कॉलेज पानीपत मे एनएसएस इकाई द्वारा कृमि मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसके तहत महाविद्यालय की सभी कक्षाओ के छात्र एवं छात्राओ को एल्बेंडाजोल की टैबलेट वितरित की गई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा कृमि मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की इस अवसर पर बच्चों के शरीर में मौजूद कृमि, फ़ाइलेरिया संक्रमण और अधिक न फैले इसके लिए कृमिनाशक एल्बेंडाज़ोल की दवा का सेवन कराया जाता है। इस दवा से कोई भी साइड-इफेक्ट नहीं होता। यह दवा पेट में कृमि को समाप्त करने के लिए दी जाती है। साथ ही उन्होंने ने यह भी बताया की निरोगी काया ही हमारा सबसे बड़ा सुख है। अगर हम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते है तब ही हम अपना मानसिक और शैक्षणिक विकास कर सकते है।
कॉलेज की एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर महाविद्यालय मे आज करीब 1100 टैबलेट वितरित की गई। उन्होंने बताया की स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों को कक्षाओ मे जाकर जागरूकता लाने का काम किया। इसी के साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता के फायदे एवं कृमि संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताए गए। वही डॉ. मनीषा ढुढेजा ने बताया की महाविद्यालय मे समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते है जिससे की विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास भी कर सके।
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी स्टेट ब्रांच द्वारा राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 11 सितंबर से 16 सितंबर तक कुरूक्षेत्र के गीता ज्ञान संस्थान में किया गया। इस शिविर में आर्य कॉलेज के बीए अंतिम वर्ष के 6 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस शिविर मे अनेक विधाओ का आयोजन किया गया जिसमे से सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमे की म्यूजिक की गायन की सोलो विधा में बीए तृतीय वर्ष के छात्र नीतीश ने प्रथम, साथ ही ग्रुप सिंगइंग विधा मे गौरव, मनीष, नीतीश, साहिल, सुशील ने द्वितीय स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा, स्टेट ब्रांच चंडीगढ द्वारा राज्यस्तरीय शिविर का आयोजन करवाया गया। इस शिविर में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया की ट्रैनिंग कैम्प मे विद्यार्थियों ने ट्रेनिंग, फायर सेफटी, नशा मुक्ति जागरूकता और सीपीआर की विधा मे प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने बताया की विद्यार्थीयो को समय समय पर इस तरह के प्रशिक्षण शिविर मे हिस्सा लेते रहना चाहिए जिससे की उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।