PANIPAT AAJKAL : आई बी कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में राजनीति विज्ञान एमए प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा ने प्रथम,मोनिका ने सातवां एवं निशा ने आठवां स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया । इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्यों ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज की परंपरा को क़ायम रखते हुए इस वर्ष भी अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है।इन विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया जायेगा। कॉलेज प्राचार्य अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि छात्रों के कठोर परिश्रम और संस्थान द्वारा प्रदान की गई उच्च शिक्षा का ही परिणाम है की राजनीति विज्ञान की छात्रा ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ. किरण मदान ने कहा आपके द्वारा विश्वविद्यालय में प्राप्त प्रथम स्थान की उपलब्धि पर मैं आपको हार्दिक बधाई देती हूं! यह आपकी कठोर मेहनत, दृढ़ संकल्प और बौद्धिक प्रतिभा का सच्चा प्रतीक है, और मैं आपके इस कार्य पर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं।यह प्रथम स्थान पुरस्कार आपकी खुद की असाधारण प्रतिभा का प्रतिबिंब है, लेकिन मुझे गर्व है कि मैं आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा में एक भूमिका अदा कर पायी।आपके शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास का एक दृढ़ समर्थक बनने का मौका मिलना मेरे लिए अमूल्य है। एक बार फिर से, इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई!मैं आपके जीवन में आगे और भी अनेक सफलताएं देखना चाहूंगी और मुझे विश्वास है कि आपकी मेहनत और संघर्ष आपको और अधिक सफलता के मार्ग पर ले जाएगा। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व प्राध्यापकों की मेहनत व कुशल मार्गदर्शन को दिया इस अवसर पर डॉ. पूनम मदान खुशबू, राहुल, विकास, मोहित कुमार व पूजा रहे।