प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए "नव-आगंतुक छात्र स्वागत कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।

admin  3 weeks, 5 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : आई.बी. महाविद्यालय में जीव विज्ञान विभाग के बी.एससी. तृतीय और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बी.एससी. के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए "नव-आगंतुक छात्र स्वागत कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग एवं सभी उपस्थित प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने नवआगंतुकों को बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में सहयोग और प्रेम की भावना बढ़ती है। उन्होंने बच्चों को कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया और नैतिक व सांस्कृतिक मूल्य आधारित शिक्षा को जीवन में अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने 3 वर्ष या इससे अधिक के महाविद्यालय के पड़ाव के दौरान अपनी मेहनत और लगन से बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। महाविद्यालय अपने सभी विद्यार्थियों को हर आयाम से कुशल बनाने में भरपूर मदद करता है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और कुछ अत्यंत रोचक गेम्स पेश किए गए। गायन, नृत्य कविता पाठ और हास्य प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थितों का भरपूर मनोरंजन किया । मंच का संचालन खुशी, रुखसार, पारबती, छवि और हर्षित द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने कहा जीव विज्ञान परिषद ऐसे कार्यक्रम नियमित तौर पर करवाती रहती है और ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें बोलने की क्षमता का विकास होता है। प्राणी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रथम वर्ष के शुभम और अंजलि को मिस्टर और मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। स्नेहा को मिस एलिगेंट और देविका को मिस ईव चुना गया। शोध विद्यार्थी योगेश और सलमा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस आयोजन में डॉ. विक्रम कुमार और प्रो. अंजुश्री ने भी  मनमोहक गीत प्रस्तुत किए। डॉ॰ अर्पणा गर्ग, प्रो.अजयपाल सिंह, डॉ. प्रवीण, डॉ. पूनम गुप्ता, प्रो. ईरा गर्ग, प्रो. अश्विनी गुप्ता, प्रो. वसुंधरा, प्रो. राहुल ने भी नए विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। जीव विज्ञान विभाग से प्रो. नीलम, डॉ. हरप्रीत, प्रो. खुशी, राम मेहर शर्मा, कविता, रेणु और हेमंत का आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

img
img