हरियाणा स्कूल स्टेट गेम्स में आर्य गर्ल्स की छात्राओं ने जीता सोना।

admin  3 weeks, 5 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की छात्राएं किताबी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है। नौवीं हरियाणा स्टेट ओपन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियन जो 11से13 सितम्बर जींद में सम्पन्न हुई।इसमें हमारे स्कूल की पांच छात्राओं ने भाग लिया ।जिसमें दीपिका ने अंडर 18 वर्ग में 400 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल करके विद्यालय का नाम चमकाया।
 हरियाणा स्कूल स्टेट गेम्स सितंबर 14 से 16 में करनाल में आयोजित की गई । इसमें हमारे स्कूल से 8 खिलाड़ियों नेलिया।जिसमें दीपिका ने 400 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। पानीपत की अंडर 17 रिले रेस में 400 मीटर में पानीपत टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया हमारे स्कूल की दो छात्राएं दीपिका और आरुषि इसी स्वर्ण टीम का हिस्सा रही ।इसी तरह से पानीपत की टीम ने चार गुना 400 मीटर रिले रेस में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।बच्चों की इस उपलब्धि ने आर्य गर्ल्स को 4 गोल्ड मेडल और एक ब्रांज मेडल जिताए । इसी आधार पर दीपिका और आरुषि  का नेशनल के लिए चयन हो गया जो हरियाणा की टीम का हिस्सा बनेंगी। विद्यालय को अपनी इन छात्रों की उपलब्धि पर बहुत हर्ष हो रहा है ।विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की प्रबंधन समिति से प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने  बच्चों का स्वागत किया। विद्यालय की प्रबंधक समिति से अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला , वाइस चेयरमैन सी.ए. कमल किशोर , मैनेजर अरुण आर्य ने बच्चों को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय खेलों में भी वे विद्यालय का नाम इसी प्रकार से चमकाएं। क्योंकि ये सभी  खिलाड़ी विद्यालय की शान है और विद्यालय की प्रबंधन समिति सदैव खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने  तथा हर प्रकार का सहयोग देने के लिए कृत संकल्प रहती है।
जिला सचिव प्रदीप मलिक का बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने में विशेष सहयोग रहता है।

img
img