PANIPAT AAJKAL : 17 सितंबर। पानीपत शहरी विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज ने मंगलवार को वार्ड 25 स्थित काबड़ी फाटक, राज नगर स्थित विश्वकर्मा समाज संवादविश्वकर्मा धर्मशाला, विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में लोगों से जनसंपर्क किया। उसके बाद प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित आईएससी कोचिंग सेटर में युवाओं को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।
भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज ने कहा कि आज युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। जबकि कांग्रेस सरकार में खर्ची-पर्ची के बिना नौकरी नहीं मिलती थी। उन्होंने युवाओं को विश्वास दिलवाया कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर युवाओं के लिए ओर रोजगार के अवसर लेकर आएंगे। प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 सालों में हरियाणा को नंबर 1 बनाया है। भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग खुश है। भाजपा सरकार जन हितैषी सरकार है और तीसरी बार बनने के बाद भी जनता के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 5 अक्तूबर को अधिक से अधिक संख्या में कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाएं और भाजपा सरकार को विजयी बनाएं। लोगों ने वायदा किया कि वह भारी मतों से उनको विजयी बनाएंगे और विधानसभा भेजने का काम करेंगे। इस मौके पर राजेश भारद्वाज, बलवान सरोहा, जसमेर शर्मा, अजय शर्मा, विनोद पंचाल एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।