भ्रष्ट नेताओं से बचना होगा : विजय जैन

admin  3 weeks, 6 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : जनसंपर्क अभियान के तहत सर्वजातीय पंचायत के प्रत्याशी विजय जैन ने गांव गढ़ी सिकंदरपुर, जाटल , बिंझौल छोटा मेहराणा ,बड़ा मेहराणा, सैनी कॉलोनी ,गंगाराम कॉलोनी, व बिल्लू कॉलोनी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए ग्रामीण हल्के की जनता से भावुक अपील की है कि मेरे साथ जो दोनों पार्टियोंA ने धोखा किया है इसका बदला आपने आने वाली 5 तारीख को सेब के निशान के सामने वाला बटन दबाकर अपने भाई और बेटे के साथ हुए धोखे का बदला लेना है जैन ने कहा है कि दोनों पार्टियों आपके बेटे को हराने के लिए एकजुट हो गई है और समझौते के तहत कांग्रेस ने ग्रामीण हल्के में डमी कैंडिडेट उतारा है कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे और चौथे स्थान पर आने के लिए संघर्ष कर रहा है परंतु जनता बाहरी और थोपे हुए कैंडिडेट को कभी स्वीकार नहीं करेगी उन्होंने जनता से अपील की है कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर के वोट को खराब मत करना इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा है कि विजय जैन एक समाजसेवी व्यक्ति है इसकी लड़ाई भाजपा के भ्रष्ट उम्मीदवार से है इसलिए हल्के की जनता को एक साफ़ छवि और समाजसेवी व्यक्ति को 5 तारीख को सेब के निशान के सामने वाला बटन दबाकर विजय जैन को विधायक बनाना होगा तभी हल्के का भविष्य सुरक्षित और सेफ रहेगा, राणा ने कहा है कि मंत्री ढांडा ने अपने जीजा और साले के सिवाय किसी का भी भला नहीं किया इसलिए आपको भ्रष्ट नेताओं से बचना होगा इस अवसर पर गांव गढ़ी सिकंदरपुर के पूर्व सरपंच कृष्ण शर्मा ,पूर्व सरपंच राममेहर कश्यप, ब्लॉक समिति मेंबर राजू कश्यप, जय सिंह यादव ,धर्मेंद्र यादव ,गांव जाटल के पूर्व सरपंच ऋषिपाल शर्मा, बलिंदर कादियान ,लालचंद नांदल ,सतबीर शर्मा, मोती सैनी, पूर्व सरपंच केवल राम जांगड़ा ,दीपक शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य राजेश कश्यप, रामकुमार वाल्मीकि ,रमेश बिनझोल ,मास्टर प्यारा सिंह, सुरेंद्र कश्यप ,जोगिंदर ,ब्लॉक समिति मेहराणा दीपक बैरागी, पुर्व सरपंच रामस्वरूप मजोका ,राजेश कुमार ,कृष्ण लाल, नवीन दत्त शर्मा व अन्य गांव व कॉलोनी के सम्मानित कॉलोनी वासी मौजूद रहे

img
img