PANIPAT AAJKAL ( 9 जुलाई )जन आवाज सोसाइटी के 31वे रक्तदान शिविर में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता राहुल पूनिया, हुडा विभाग रामपाल आर्य कनिष्ठ अभियंता सहायक राजीव, सहायक खाद्य आपूर्ति नियंत्रक देवेंद्र कादियान,पटवारी लेखराज निगम कर्मचारी अभिषेक चौहान , नीरज भाटिया , विकास जांगरा, राहुल, शुभम, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक गुप्ता सिद्धार्थ नर्सिंग होम, एडवोकेट अजय राणा ,राजेश जांगड़ा, कंवरपाल अहलावत, सुरेश मलिक सहित 75 युवाओं ने रक्तदान किया कार्यकारी अभियंता राहुल पूनिया 50 बार, सुशील शर्मा 29 , संदीप नरवाल 25 , डॉ दीपक गुप्ता ने 20वी बार रक्तदान किया इस अवसर पर तहसीलदार वीरेंद्र गिल ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया और युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए आह्वान किया
इस अवसर पर जोगिंदर स्वामी प्रधान जन आवाज सोसाइटी एवं पूर्व जिला पार्षद ने बताया कि लॉकडाउन से अब तक जब भी शहर में रक्त की कमी पड़ती है तो जन आवाज सोसाइटी की टीम इस कमी को दूर करने के लिए मैदान में उतरकर लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने का कार्य करती है उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन लगा था उस समय थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और दूसरा जरूरतमंद लोगों कि रक्त की कमी को पूरा करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया जिससे कि जरूरतमंद लोगों को आसानी से रक्त मिलता रहा अब फिर वही स्थिति पैदा हो गई है और हमारी टीम इस कमी को पूरा करने के लिए फिर से मैदान में उतरकर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही है
उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है की रक्त की कमी से किसी की जान ना जाने पाए इसी मुहिम को लेकर हम युवाओं को अधिक से अधिक प्रेरित करके शीघ्र ही दूसरा रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे ताकि लोगों को रक्त की वजह से अपनी जान लगवानी पड़े
इस अवसर पर गौरव रामकरण सचिन रेड क्रॉस सोसाइटी ने बताया कि इस समय रक्त की काफी कमी बड़ी हुई है और कमी के साथ-साथ डिमांड भी बहुत ज्यादा हो गई है जिससे हम जरूरतमंद लोगों को पूरी तरह सिर्फ उपलब्ध करवाने में काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं उन्होंने शहर वासियों और सामाजिक संस्थाओं से अधिक से अधिक कैंप लगाने की अपील कि
ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर पूजा सिंगल ने बताया कि यह जन आवाज सोसाइटी का 31वा रक्तदान शिविर है और जब भी हम कठिनाइयों में होते हैं तब जोगेंद्र स्वामी और उनकी टीम हमारे सहयोग के लिए खड़े होते हैं लॉकडाउन से अब तक इस संस्था ने बार-बार रक्तदान शिविर लगाकर हमारा पूरा सहयोग दिया और वह इसके लिए बधाई के पात्र है
रक्तदाताओं में प्रमुख रूप से जसमेर, कर्मवीर मिस्त्री, कंवरपाल रावल, रुद्र प्रताप ,विजेंद्र सिंह,सुमित कुमार , आकाश , अंकुश, दीपक,जरनैल सिंह, इमरान तेजवीर ,सागर ,अर्जुन , मोनू , नितिन वर्मा, जसबीर मलिक, रोहित कुमार, राकेश चावला ,जॉनी, विशाल भूपेंद्र कुमार , सतपाल ,दीपक कपूर ,सुनील कुमार , अजय कुंडू, चिराग ,राकेश ,दीपक मित्तल, उस्मान, वीरेंद्र, वसीम खान, सुनील कुमार,अनिल, उदय, राकेश आदि ने रक्तदान किया
इस अवसर पर रंजीत भोला, डीपी ग्रोवर, सोनू पंडित, सरदार कवलजीत सिंह ,मुंसाद तोमर , मनोज कुमार,प्रमोद पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे